साहिबगंज, जून 17 -- मंडरो। पांचवीं पुण्य तिथि पर सोमवार को शहीद जवान कुंदन कुमार ओझा के साहिबगंज प्रखंड स्थितउनकेपैतृक गांव डिहारी में कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि दी । गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 16 जून 2020 को कुंदन कुमार ओझा वीर गति को प्राप्त हो गये थे। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, भूतपूर्व सैनिकों , समाज के गणमान्य लोगों ने डिहारी पहुंच शहीद कुंदन कुमार ओझा को श्रद्धांजलि दी एवं उनके विरता को सलाम किया। श्रद्धांजलि सभा में यहां के डीडीसी सतीष चंद्रा एसडीपीओ किशोर तिर्की, राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा, झामुमो जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, केन्द्रीय समिति सदस्य संजय मिश्रा सहित अन्य लोगों ने शहीद कुंदन ओझा की तस्वीर पर बारी-बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मौके पर डीडीसी सतीष चंद्रा...