समस्तीपुर, जून 17 -- मोहिउद्दीननगर। आज का दिन हम सभी के लिए गर्व और गम का मिश्रण है। गर्व इस बात का है कि सुलतानपुर में अमन जैसे सुरवीर सपूत का जन्म हुआ और गम इस बात का है कि मां भारती ने एक सच्चे होनहार सपूत को खो दिया। अमन का शहादत हमें सिखाती है कि सच्चा देश भक्त वही होता है जो देश की सेवा को सबसे ऊपर रखता है। हम सबको आज संकल्प लेना चाहिए कि देश की सीमा पर डटे सैनिकों की शहादत को हमेशा याद रखेंगे। उक्त बातें शहीद अमन की पांचवीं शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही। उन्होंने अमन के माता पिता व परिवार के अन्य लोगों को नमन करते हुए कहा कि धन्य है ये परिवार जिसने अमन जैसे बीर सपूतों को जन्म देकर गंगा के पवित्र तट पर बसी सुलतानपुर के लोगों की छाती को गर्व से चौड़ा कर दिया। श्रद्धांजलि सभा की अध्...