रांची, दिसम्बर 6 -- रांची, संवाददाता। हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में शनिवार को पांचवीं नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि झारखंड के खेल निदेशक शेखर जमुआर ने उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक, जेएसटीटीए के मुख्य संरक्षक जय कुमार सिन्हा, अध्यक्ष समरजीत सिंह, तथा जेएसएसपीएस के सीईओ नवीन कुमार झा उपस्थित थे। देशभर से 1500 से अधिक खिलाड़ियों को आकर्षित करने वाली यह चैंपियनशिप 13 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें अंडर 11, 13, 15, 17, 19 और सीनियर पुरुष-महिला सहित कुल 12 इवेंट आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 11 और 13 वर्ग के क्वालिफिकेशन मुकाबले खेले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...