प्रयागराज, अगस्त 1 -- प्रयागराज। प्राथमिक विद्यालय मुंगारी द्वितीय करछना की शिक्षिका वत्सला पाठक ने शुक्रवार से नया प्रयोग शुरू किया है। इसके तहत प्रतिदिन पूर्ण गणवेश वाले बच्चों में किंग और क्वीन का चयन किया जाएगा। प्रति माह क्लास में सर्वोत्तम रहने वाले बालक-बालिका को उपहार भी दिया जाएगा। पहले दिन कक्षा पांच से शनि सिंह को किंग और कक्षा तीन से खुशी को क्वीन उपाधि से नवाजा गया। सैशे पहनने के बाद दोनों बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...