सिमडेगा, जुलाई 17 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर में सप्ताहिक जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कई शिकायतों की सीधी सुनवाई भी की गई। जनता दरबार में कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए। जनता दरबार में आदिम जनजाति की एक बच्ची ने जाति और आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करवाने की मांग की। बच्ची ने बताया कि उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पास की है। लेकिन उनका जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने के कारण उनका नामांकन नहीं हो पा रहा है। समय पर प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने से वे नामांकन करवाने से वंचित रह जाएगी। इस पर डीसी ने गंभीरता दिखाते हुए बच्ची से कहा कि उनका जेएनवी में नामांकन होगा। डीसी ने संबंधित सीओ को बच्ची का जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र जल्द निर्गत करने का निर्देश दिया। जनता द...