फरीदाबाद, नवम्बर 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने बढ़ते देखते हुए पहली से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थी को ऑनलाइन व हाईब्रिड मोड पर कक्षाएं लगाने के आदेश दिए हैं और इसे सख्ती से लागू करने के लिए जिला उपायुक्त को निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जिला उपायुक्त को पत्र भी जारी किया गया है। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने निदेशालय के पत्र को शिक्षा विभाग को मार्क कर दिया है। बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से अधिक होने के बाद केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली सहित एनसीआर में ग्रैप के तीसरे चरण की पाबंदियां लागू कर दी। वहीं बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन या फिर हाईब्रिड पर मोड़ पर कक्षाएं चलाने की मांग की जा रही थी। इसे देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर ज...