छपरा, अप्रैल 7 -- दरियापुर। सारण कराटे संघ द्वाराआयोजित पांचवा जिला कराटे प्रतियोगिता का आयोजन बेला रेल पहिया कारखाने के रेलवे कॉलोनी में हुआ। बालक वर्ग में अपूर्व सिन्हा,आदर्श कुमार व वैभव कृष्ण ने वेस्ट फाइटर का अवॉर्ड जीता। वहीं श्रेया भारद्वाज ,सुहानी कुमारी, साक्षी कुमारी, माही श्री ,आराध्या कुमारी , अंकिता सिंह, मानवी ,आर्य कृति, अनन्या,अंकिता कुमारी शर्मा ,अनीका मिश्रा, प्रियांशी ,आराध्या सिंह भदोरिया, श्रेया रानी व अर्णवी सिन्हा ने अपने अपने वर्ग में जीत हासिल की। सभी को मुख्य अतिथि व जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन के पदाधिकारी निभा कुमारी, सत्येंद्र कुमार और ऋषिकेष ने सभी खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।साथ ही स्कूल बैग व ट्रैक शूट का वितरण किया। बिहार राज्य कराटे संघ के पदाधिकारी अमरदीप मिश्रा, चमन कुमार औ...