कानपुर, दिसम्बर 27 -- कानपुर। सेकंड इनिंग वुमेंस थिएटर और ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन शिमला के तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को हवालात और पांचवां पराठा का मंचन किया गया। हवालात का मंचन माध्यम संस्था रंगमंडल प्रयागराज ने किया। इसे विनय श्रीवास्तव ने निर्देशित किया। पांचवां पराठा का मंचन ओम मंच पर अस्तित्व छिंदवाड़ा के कलाकारों ने किया। इसे विजयानंद दुबे ने निर्देशित किया। मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार ने महिलाओं के आयोजित इस राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव की प्रशंसा की। अध्यक्ष अन्नू गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया और सचिव रूपीना मिश्रा ने संचालन किया। यहां गुलशन धूपर, धर्मेंद्र कटियार, किशोर मिश्रा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...