घाटशिला, दिसम्बर 22 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पांचरुलिया गांव के मैदान में पांचरुलिया क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय शॉर्ट हैंड रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जबकि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मालुआ इलेवन वनाम पांचरुलिया इलेवन क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच में पांचरुलिया इलेवन क्रिकेट टीम ने जीत हासिल किया। इससे पूर्व अतिथि के रूप में बरसोल थाना के प्रभारी अभिषेक कुमार तथा एएसआई सिकंदर यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बल्लेबाजी मैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में भाग लेने से खिलाड़ियों का अनुभव व मनोबल बढ़ता है। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अच्छे कोच व अवसर मिलने पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इस मौके पर मुखिया पंचानन मुंडा,लालू प्रसाद या...