पिथौरागढ़, अगस्त 14 -- थल। नगर में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। गुरुवार को खेल प्रोत्साहन समिति पुंगराऊं घाटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह कार्की,इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या गीता पन्त,थानाध्यक्ष शंकर सिंह रावत,पुष्कर सिंह बटकोरा ने झंडा दिखाकर दौड़ की शुरुआत की। अंडर-12 बालक वर्ग में तनिष पाठक ने पहला,विजय जोशी दूसरा,साहिल कार्की तीसरा,आर्यन कुमार चौथा,गौरव पाठक ने पांचवा और दीपक कार्की ने छठा स्थान प्राप्त किया। अण्डर-12 बालिका वर्ग में दिव्या पाठक ने पहला,हर्षिता पाठक ने दूसरा,रेणु ने तीसरा,आराध्या ने चौथा,माही कार्की ने पांचवा और भावना छठे स्थान पर रही। ओपन बालक वर्ग में योगेश कुमार ने पहला,सूरज सिंह ने दूसरा,अनुज कुमार ने तीसरा, मोहित लाल ने चौथा,पंकज कार्की ने पांचवा और जीवन सिंह धामी ने छठा स्थान प्राप्त किया। ओपन बालिका वर्ग...