पिथौरागढ़, मार्च 15 -- थल। पांखू कोटमन्या बदहाल सड़क की दशा सुधारे जाने की मांग पर स्थानीय लोगों ने सीएम को एक ज्ञापन भेजा है। जिसमें विश्वप्रसिद्ध शक्ति पीठ को जाने वाले मार्ग की दशा ठीक करने की मांग की गई है। स्थानीय लोगों की तरफ से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि लंबे समय से की जा रही मांग के बाद भी इस सड़क की दशा ठीक करने को कोई प्रयास नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वे विभाग से लेकर विधायक तक अपनी गुहार लगा चुके हैं। सड़क की दशा ठीक नहीं किए जाने से कई जगह आए दिन हादसे हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...