पलामू, नवम्बर 30 -- मेदिनीनगर, संवाददता। पांकी के विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता के बॉडीगार्ड के रूप में छह वर्ष से कार्यरत जिला पुलिस के हवलदार वीरेंद्र कुमार सिंह सेवानिवृत हो गए। नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड स्थित मौर्या फार्म हाउस में रविवार को हवलदार वीरेंद्र कुमार सिंह को विधायक ने भावपूर्ण विदाई दी। बिहार के नवादा जिले के निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह अपने सरल, मिलनसार और अनुशासित व्यवहार के लिए सराहना बटोरी। पूरे कार्यकाल में उनके खिलाफ किसी प्रकार की कोई शिकायत न आने को उनके व्यक्तित्व और कार्यशैली की विशेष उपलब्धि के रूप में याद किया गया। विधायक ने शॉल एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर हवलदार वीरेंद्र कुमार सिंह को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हवलदार वीरेंद्र कुमार सिंह ने हमेशा पूरी निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का पालन...