पलामू, मई 11 -- मेदिनीनगर/नीलांबर-पीतांबरपुर, हिटी। पलामू जिले के पांकी विधानसभा क्षेत्र के नीलांबर-पीतांबरपुर में शनिवार को सामाजिक अधिकारिता शिविर लगाकर चिह्नित 188 दिव्यांग जनों के बीच सहायक उपकरण वितरण किया गया। भारत सरकार के सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय की एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांग जनों के बीच विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने सहायक सामग्री का नि:शुल्क वितरण किया। साथ ही इस शिविर में लाभ प्राप्त करने से वंचित दिव्यांग और अधिक उम्र के कारण दिव्यांगता से जूझ रहने बुजुर्गो को भी आश्वस्त किया कि शीघ्र दूसरा शिविर भी लगाया जाएगा जिसमें बचे हुए दिव्यांग व 60 से अधिक उम्र वालों को लाभान्वित किया जाएगा। समारोह में विधायक ने कहा कि उन्होंने गत चुनाव से पहले ही दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण वितरण कराने का प्रयास कर रहे थे। इसके लिए वे विधायक...