पलामू, मई 7 -- पांकी, प्रतिनिधि। मेदिनीनगर-पांकी पथ में मंगलवार की रात में बसडीहा गांव के पास जाइलो कार व अज्ञात ट्रक बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। जाईलो कार ने इस दौरान वहां से गुजर रहे एक बाईक पर सवार दो युवक युवराज सिंह व श्याम दयाल सिंह को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। जाईलो कार में चार पुरूष दो महिला व दो छोटे बच्चे सवार थे। इसमें रतनपुर निवासी गुलाबी यादव व बिदरा निवासी कर्म दयाल यादव की मौत हो गई। लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसपीडीओ) मनोज कुमार झा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बाइक और जाइलो कार में सवार दो-दो की मौत हुई। पांकी पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लिया और बुधवार को मेदिनी राय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ( एमएमसीएच) में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौं...