पलामू, मई 9 -- मेदिनीनगर/पांकी, हिटी। पलामू जिला के पांकी थाना क्षेत्र के कोनवाई में गुरुवार की देर शाम में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। युवक की प्रारंभिक पहचान तरहसी थाना के बेदानी गांव निवासी के रूप में की गई है। मेदिनीनगर-पांकी मुख्य पथ पर गुरुवार की शाम को बस और स्कूटी की टक्कर में एक युवक की मौत हो गईं है। पांकी के थाना प्रभारी ने बताया कि कोनवाई में बस और स्कूटी में टक्कर हुई है। दुर्घटना में स्कूटी सवार को जख्मी हालत में अस्पताल भेजा गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार की देर रात में मेदिनीनगर-पांकी रोड में बसडीहा गांव के पास हुई सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। इस रोड में लगातार घटना हो रही ह...