पलामू, अप्रैल 21 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। विधानसभा के बजट सत्र में गत 24 मार्च को आपदा प्रबंधन विभाग से पांकी में अग्निशमन केंद्र खोलने की मांग विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने की थी। इस पर सरकार ने जवाब दिया था कि पांकी विस क्षेत्र अंतर्गत अग्निकांड होने पर मेदिनीनगर से अग्निशमन वाहन भेजकर त्वरित कार्रवाई की जाती है। इस कारण पांकी में अग्निशमन केंद्र खोलने की कोई आवश्यकता नहीं है। पांकी के विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने कहा कि फरवरी माह में पांकी के प्रतिष्ठित कपड़े की दुकान राजीव फैंसी मॉल में आग लगने के बाद अग्निशमन वाहन पहुंचने तक पूरी तरह जलकर राख हो गया था। विधायक ने कहा कि रविवार को मेदिनीनगर शहर थाना में लगी आग की घटना में मेदिनीनगर शहर थाना परिसर में खड़े 40 वाहन जल गए। अब सरकार से सवाल है कि जब शहर के बीचों बीच जहां अग्निशम...