पलामू, मई 24 -- पांकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के अंबाबार पंचायत के हल्दी मिनहाई में गमहेल स्थल की चहारदीवारी का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। ढूब पंचायत के कोल्हुआ गांव में भी गमहेल देव स्थल की चहारदीवारी तथा नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के पिपरा खुर्द पंचायत के असल पहाड़ी गांव में गमहेल स्थल के निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होगा। पांकी क्षेत्र से विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता के निर्देशन में शुक्रवार को उनके जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता एवं प्रखंड विधायक प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा और राजेन्द्र यादव ने सभी योजनाओं का शिलान्यास किया। विधायक प्रतिनिधियों ने कहा कि गम्हेल स्थल की चहारदीवारी निर्माण से स्थल की सुरक्षा बढ़ेगी। साथ ही वहां पर कार्यक्रम आदि आयोजन में भी सहुलियत होगी। विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता का प्रयास है कि सभी धार्मिक स्थल...