पलामू, सितम्बर 8 -- पांकी, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत सरना पहाड़ पर अद्दि कुड़ुख सरना समाज ने रविवार को करम जतरा पूजा का आयोजन किया। आदिवासी समाज की आस्था और परंपरा का खूबसूरत नजारा देखने जतरा में देखने को मिला। मांदर की थाप पर थिरकते श्रद्धालुओं की उमंग और उत्साह ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। लोगों ने करम देवता की पूजा कर समाज और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पांकी विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता शामिल उत्साहवर्द्धन किया। विधायक ने करम जतरा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व आदिवासी संस्कृति और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है। करम पूजा न केवल प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक है बल्कि समाज को प्रेम, भाईचारा और सामूहिकता का भी संदेश देती है। उन्होंने इस आयोजन को आदिवासी...