पलामू, नवम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूरी पर पांकी में स्थित हरिवंश नारायण परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की चहारदीवारी दिसंबर-2025 में बनकर तैयार हो जाएगा। हिन्दुस्तान अखबार ने बोले पलामू के 20 सितंबर के अंक में, 900 छात्राओं के बीच 5 शिक्षक कैसे होगी पढ़ाई, शीर्षक से समस्या को प्रमुखता से उठाया था। खबर के असर के रूप में बाउंड्री निर्माण तेजी से पूर्ण कराया जा रहा है। संवेदक ने कहा कि छह महीने में काम पूरा करना है परंतु दिसंबर तक इसे पूरा करा लिया जाएगा। करीब 800 मीटर लंबाई में बाउंड्री निर्माण करना है। निर्माण पूरा होने के बाद कैंपस सुरक्षित हो जाएगा। 1. हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से विद्यालय की समस्या को उठाया था। इसके लिए अखबार का आभार। बाउंड्री निर्माण हो जाने से बालिकाएं और परिसर दोनों स...