पलामू, अगस्त 10 -- मेदिनीनगर/पांकी, प्रतिनिधि। पलामू के डीआईजी नौशाद आलम, रविवार की शाम में पुलिस निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने रजिस्टर, केस डायरी, लंबित मामलों की फाइलें और शिकायत पंजी की बारीकी से जांच की। कई रजिस्टरों में अद्यतन कार्य में देरी पाकर उन्होंने नाराजगी जताई और संबंधित कर्मियों को फटकार लगाई। डीआईजी ने कहा ने जनता की सुरक्षा और न्याय हमारी पहली प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। शिकायतों का निपटारा समयबद्ध तरीके से होना चाहिए और हर पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि गश्ती व्यवस्था मजबूत करें। गुप्तचर तंत्र सक्रिय रखें और अपराध पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। थाना और निरीक्षक कार्यालय परिसर की साफ-सफाई को डीआईजी ने प्रोत्साहित...