पलामू, मार्च 1 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले के पांकी प्रखंड के नवडीहा पंचायत के परसांवा गांव में कल्याण विभाग की योजना से सरना स्थल की जगह श्मशान घाट की बाउंड्री निर्माण का मामला झारखंड विधानसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया। साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सरना स्थल का बाउंड्री निर्माण कराने की मांग की। विधायक ने शून्यकाल में कहा कि पांकी के अंचल अधिकारी की गलत रिपोर्ट के आधार पर श्मशान घाट और डैम की चहारदीवारी कराई जा रही है। पलामू के जिला कल्याण पदाधिकारी और अभियंताओं की मिलीभगत से गलत स्थल पर योजना का निर्माण करवाई जा रही है। लाभुक समिति के अध्यक्ष देवचन उरांव को भी मामले की कोई जानकारी नहीं है जबकि दूसरे समाज के लोग बिचौलियागिरी कर रही है। विधायक डॉ शशिभूषण मेहता पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल...