पलामू, जनवरी 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला परिवहन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर पांकी और लेस्लीगंज में गुरुवार को नुक्कड़ नाटक और जागरूकता रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए हाफ मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा के लिए हाफ मैराथन और नुक्कड़ नाटक जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया है। सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान पांकी थाना क्षेत्र के मजदूर किसान महाविद्यालय में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के साथ मिलकर हाफ मैराथन दौड़ कराया गया। मैराथन कॉलेज से लेस्लीगंज थाना तक निकाला गया। उसके बाद नुक्कड़ नाटक कर ल...