जमशेदपुर, सितम्बर 5 -- टाटा-पटमदा मुख्य सड़क के किनारे बसे बोड़ाम के पांइचाडीह में 10 दिन से ट्रांसफॉर्मर खराब है। इससे 35 परिवार अंधेरे में रहने को विवश हैं। इसकी सूचना गांव वालों ने संबंधित विभाग समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी दी है, मगर 10 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। गांव के साधु नरोत्तम दास ने बताया कि इससे पांइचाडीह टोला के 35 परिवारों में बिजली आपूर्ति होती है। उन्होंने बताया कि रात के वक्त बच्चों का पठन-पाठन ठप है। बिजली के अभाव में एकमात्र जलमीनार से भी पानी निकलना बंद हो चुका है। ग्रामीण बारिश के मौसम में रात के अंधेरे में सांप बिच्छू के भय से भी परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...