मेरठ, जनवरी 16 -- मेडिकल क्षेत्र में एक दंपति और उनका परिवार पांच दिनों से धमकियों के चलते खौफ में है। परिवार का आरोप है पांच दिनों से थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ितों के अनुसार, अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कॉल, मैसेज और व्हाट्सऐप कॉल के जरिए लगातार धमकियां दी जा रही हैं। परिवार का कहना है कि घर की महिलाओं और बेटियों को भी निशाना बनाया जा रहा है। गुरुवार देर रात एक और धमकी मिलने के बाद दंपति फिर मेडिकल थाने पहुंचा और प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों को स्थिति से अवगत कराया। परिवार ने आरोप लगाया सोशल मीडिया पर उनके मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए जा रहे हैं, जिससे अज्ञात के फोन आ रहे हैं और गालियां दी जा रही हैं। घर के बाहर संदिग्ध गाड़ियों की मौजूदगी ने डर और बढ़ा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...