नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- कई बार एक्टर्स को कोई दूसरा एक्टर रिप्लेस कर देता है। कुछ को तो अचानक से पता चलता है और फिर काफी स्ट्रगल करना पड़ता है। अब सोहा अली खान ने बताया कि कैसे उन्होंने एक फिल्म के लिए अपनी जॉब छोड़ दी थी और फिर शाहरुख खान जैसे ही उस फिल्म में आए तो सोहा को रिप्लेस कर दिया गया और उनके पास किराया देने तक के पैसे नहीं थे।सोहा ने छोड़ी जॉब सोहा ने मैशेबल से बात करते हुए कहा, 'वो मेरी पहली फिल्म थी। मैंने सिटीबैंक छोड़ दिया था। मुझे 17 हजार रेंट देना होता था। मेरी अच्छी सैलरी थी और मेरा प्लान था लंदन छोड़ने का। मुझे लगा था कि मुझे वर्क कमिट मिल जाएगा और मैं वहीं सेटल हो जाऊंगी। इसके बाद अमोल पालेकर मेरे पास आए और मुझसे एक स्क्रिप्ट को लेकर बात की। मुझे कुछ फिल्मों के ऑफर मिले मेरे भाई(सैफ अली खान) और मां (शर्मिला टैगोर) की व...