आगरा, जून 22 -- दिमाग को उलझा देने वाली पहेलियों और रोमांच से भरे सफर ने बीएनआई हैरीटेज कार रैली को यादगार बना दिया। आगरा से शुरू हुई इस रैली का समापन जयपुर स्थित लोहगढ़ किले पर हुआ। प्रतिभागियों को छह चेक प्वाइंट्स पर पहुंचकर पहेलियों को हल करना था और सेल्फी भेजकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी थी। ये टास्क इन चुनौतियों को पार कर सबसे पहले गंतव्य तक पहुंचने वाली निट्रो नवाब टीम कुशाग्र मित्तल, आयुषी मित्तल, राघव बंसल और प्रियंका बंसल विजेता रही। बालाजी टीम के दिव्यांशु गोयल और डॉ. अवंतिका गोयल दूसरे, जबकि टाइटन टीम के अपूर्व अग्रवाल और सुमेघा अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे। रैली का शुभारंभ प्रवीन कुमार जैन ने झंडी दिखाकर किया। आयोजन में 15 से अधिक प्रतिभागियों ने परिवार सहित भाग लिया। विजेताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर स्वप...