हाजीपुर, अप्रैल 9 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता काजीपुर थाना क्षेत्र के पहेतिया चंवर में मंगलवार शाम जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर काजीपुर थाना क्षेत्र के अरड़ा गांव निवासी देखकरण मांझी का 43 वर्षीय पुत्र राजेश्वर मांझी था। मौत से सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल बना हुआ है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह राजेश्वर मांझी प्रदेश से काम कर अपने घर था। दोपहर में मृतक अपने गांव वालों के साथ गेहूं कटनी के लिए पहेतिया भटंडी चंवर में गया था। इसी दौरान वह शौच के लिए चंवर स्थित जेसीबी से खोदे गए गड्ढे के पास गया था। शौच के बाद मजदूर हाथ को धोने के लिए गड्ढे में लगा पानी के तरफ गया था। इसी क्रम में पैर फिसलने से वह लगभग 20 फीट गहरे पानी में गिर गया। ...