गिरडीह, सितम्बर 13 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिले का पीरटांड़ प्रखण्ड में भले ही सड़क व पुल-पुलिया निर्माण का काम चल रहा है, पर अब भी कई आदिवासी बाहुल्य गांव पहुंच पथ से अछूता है। पहुंच पथ के अभाव में आज भी गांव के ग्रामीण मरीजों को खाट पर ढोने को विवश हैं। सड़क के अभाव में शुक्रवार को बदगांवा पंचायत के अलकोको में सड़क दुर्घटना में घायल रशिकलाल को खाट पर ढोकर घर तक पहुंचाया गया। बताया जाता है कि गुरुवार को बदगांवा पंचायत के अलकोको निवासी रशिकलाल तोपचांची में सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। सड़क दुर्घटना में रशिकलाल को गंभीर चोट लगी थी। ग्रामीणों व परिजनों द्वारा घायल रशिकलाल का इलाज को धनबाद में कराया गया, पर वापस लौटने के बाद घर तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क व पहुंच पथ के आभाव में गाड़ी गांव तक नही पहुंच पाई। मजबू...