मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल स्थित मॉडल अस्पताल में हड्डी का इलाज कराने पहुंच रहे लोगों को पता चल रहा है कि उनमें कैंसर के गंभीर लक्षण हैं। स्वास्थ्य विभाग के एनसीडी और होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र की स्क्रीनिंग में यह बात सामने आ रही है। जिला गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि मॉडल अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों की कैंसर की स्क्रीनिंग हमारी टीम करती है। टीम हड्डी की ओपीडी, मेडिसिन ओपीडी और सर्जरी की ओपीडी में जाकर स्क्रीनिंग करती है। इसी स्क्रीनिंग के दौरान लोगों में कैंसर के गंभीर लक्षण मिल रहे हैं। हर महीने पांच से छह नये कैंसर के लक्षण वाले मरीज मॉडल अस्पताल में मिल रहे है। स्क्रीनिंग में कैंसर के संदिग्ध रोगियों की बायोप्सी की जाती है। जांच में पॉजीटिव ...