बांदा, नवम्बर 8 -- बांदा। संवाददाता जनपद में इफ्को डीएपी की रैक बीते दिवस पहुंच गयी। इसको सीधे उर्वरक बिक्री केंद्रों को भेज दिया गया है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक अंसल कुमार ने बताया कि मंडी समिति के तीनों केंद्र पीसीएफ, डीसीडीएफ, केंद्रीय उपभोक्ता भंडार, बी-पेक्स गडरिया, बी-पैक्स तिंदवारी उत्तरी, रामपुर, बी-पैक्स खुरहंड,बदौसा, बिसण्डा, ओरन, निवाइच, गोखिया, नरैनी, गिरवां व अन्य कई सहकारी बिक्री केन्द्रों से उर्वरक डीएपी, एनपीएस, यूरिया का वितरण नियमानुसार किया गया है। बताया कि जनपद में फास्फेटिक उर्वरक का पर्याप्त स्टाक उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...