मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता सर, ये एलनएनटी कॉलेज कहां है। हमलोग औराई से आए हैं। हमें पता ही नहीं कि यह केन्द्र कहां है। एलएनटी कॉलेज को खोजते हुए अघोरिया बाजार चौक पर पहुंचे बच्चे राहगीरों से पूछते रहे। सोमवार को केन्द्र पर पहुंचने में देरी नहीं हो, ऐसे में केन्द्र के पास ही कमरे की तलाश भी बच्चे व अभिभावक करते रहे। मैट्रिक परीक्षा को लेकर रविवार को दूरदराज से बच्चे व उनके अभिभावक शहर पहुंचे। खाने-रहने का सामान साथ लेकर कई केन्द्र के आसपास शाम तक अभिभावक भटकते रहे। एक कमरे की तलाश पास के घरों में होती रही। अभिभावकों ने बताया कि कुछ लोगों ने कहा कि गांव से ही आना जाना किजीए। केंद्र में नौ बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलता है। ऐसे में रास्ते में थोड़ी भी देरी हुई तो बच्चों की परीक्षा छूट जाएगी। इस कारण वे शहर में एक दिन ...