देवरिया, नवम्बर 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। साधन सहकारी समितियों पहुंचने के चंद घंटे बाद ही फास्फेटिक खाद समाप्त हो जा रही है। पखवाड़े भर में दो बार में 163 समितियां को फास्फेटिक खाद आवंटित किया जा चुका है। पहली बार 18-18 और दूसरी बार 19-19 एमटी डीएपी, एनपीके खाद आवंटित की गयी है। प्राइवेट की 50 फीसदी खाद समितियों को आवंटित होने से निजी दुकानों पर भी मिलना मुश्किल हो गया है। गेहूं और दलहनी, तिलहनी की बुवाई को खाद की डिमांड बढ़ गयी है। इसके लिए किसान साधन सहकारी समितियां चक्कर लगा रहे हैं। खाद की किल्लत का खुलासा हिंदुस्तान की पड़ताल में हुआ है। रबी सीजन में जिले में पौने दो लाख हेक्टेयर में गेहूं, दलहनी, तिलहनी व अन्य फसलों की बुवाई होगी। जिन क्षेत्रों में धान की फसल कम होती वहां पर खेत खाली होने पर किसान रबी फसलों की बुवाई करने को खेत क...