लखनऊ, फरवरी 23 -- प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने की आस लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे श्रद्धालुओं को निराशा हाथ लगी। रविवार दोपहर कुंभ स्पेशल ट्रेन आने की घोषणा हुई तो श्रद्धालु प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे। जब तक ट्रेन रुकती, तब तक लोग दौड़ लगाते हुए ट्रेन में चढ़ गए। ट्रेन रुकते-रुकते फुल हो गई। ऐसी स्थिति में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग ट्रेन निहारते रह गए। जब बोगी में चढ़ने के बाद जगह नहीं मिली तो महिलाएं और बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने गलियारे में जमीन पर बैठने को मजबूर दिखे। रविवार को चारबाग, आलम नगर, गोमती नगर से 14 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई लेकिन श्रद्धालुओं के दबाव के आगे जगह कम पड़ गई। ट्रेन नंबर 04076 महाकुंभ स्पेशल फाफामऊ तक जा रही थी। यह ट्रेन दिल्ली के आनन्द विहार टर्मिनल से चलकर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर दोपहर...