बगहा, सितम्बर 24 -- हरनाटाड़, एक संवाददाता। मंगलवार को वाल्मीकिनगर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडो-नेपाल बार्डर के समीप बनने वाले लवकुश पार्क समेत 337 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यहां 11 विभागों के स्टॉल लगे थे। मुख्यमंत्री निरीक्षण के लिए पहुंचे तो धन्यवाद मुख्यमंत्री जी के नारे गूंज उठे। निरीक्षण के दौरान लाभुकों से कहा कि सब ठीक है न पैसा समय से आ रहा है न। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, विजय चौधरी, सांसद सुनील कुशवाहा, विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, विधायक रामसिंह, बेतिया जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार,चम्पारण रेंज डीआईजी हरिकिशोर राय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, पदाधिकारी मौजूद र...