उरई, अक्टूबर 27 -- उरई, संवाददाता। पूर्वांचल की लोक आस्था और संस्कृति का त्योहार छठ महोत्सव की जालौन में भी हर तरफ धूम मची हुई है। उत्साह इतना यह है कि आम लोग भी परिवारों के साथ पर्व की खुशियों को सांझा कर रहे है। छठ महापर्व के दूसरे दिन रविववार को शहर में गन्ने के रस से बनी खीर और रोटी का छठी मैया को भोग लगाकर खरना पर्व मनाया और 36 घंटे के लिए निर्जला व्रत रखा। देर रात तक पहिले पहिल हम कईंनी, छठ मईया व्रत तोहार की धूम मची रही। छठ पर्व को लेकर बिहारी परिवारों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। सोमवार शाम को होने वाली सबसे बड़ी पूजा सूर्य अर्घ्य का बेसब्री से हर किसी को इंतजार है। हर कोई उसकी तैयारी में जुटा हुआ है। उसी क्रम में रविवार को महिलाओं ने खरना पर्व पर सुबह छत व घर के आंगन में मिट्टी के बने चूल्हे पर शुद्धता के साथ रोटी के साथ गन्ने ...