हापुड़, अगस्त 8 -- मेरठ रोड पर गांव लोधीपुर सोभन में दर्दनाक सड़क हादसे में पांच माह के मासूम की मौत हो गई, जबकि उसकी मां और बुआ गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दोनों महिलाओं को मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। गांव दौताई निवासी फहीम अपनी भाभी कौशर, बहन गुलशमा और भाभी के पांच माह के बेटे अजान के साथ बाइक से किठौर जा रहे थे। जैसे ही बाइक लोधीपुर के पास पहुंची, कौशर का दुपट्टा पीछे के पहिये में फंस गया। इससे बाइक असंतुलित होकर गिर गई। पीछे से तेज गति से आ रही एक कार ने बच्चे को कुचल दिया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों और पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेरठ...