अंबेडकर नगर, सितम्बर 15 -- अम्बेडकरनगर। अहिरौली थाने के उपनिरीक्षक गौरव पटेल ने संदिग्ध अवस्था में पहितीपुर तिराहे से दो संदिग्ध को गिरफ्तार करते हुए लूट का रुपया भी बरामद किया। पकड़े गए शातिर की पहचान महरुआ थाना क्षेत्र के नरसिंहदासपुर निवासी शिवम धुरिया पुत्र बचईलाल एवं अवधेश उर्फ कट्टर पुत्र मुन्नीलाल के रूप में हुई। पूछतांछ में दोनों ने पुलिस के समक्ष कबूल किया कि वह दोनों राहगीरों से मोबाइल व पैसे की लूट करते हैं। थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि दोनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया गया। दोनों के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें भी दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...