रामपुर, नवम्बर 11 -- अदम्य साहस और अटूट हौसले की मिसाल पेश करते हुए 45 वर्षीय सुरेंद्र सिंह यादव ने हाल ही में माउंट एवरेस्ट बेस कैंप (5364 मीटर) और कालापत्थर (5545 मीटर) की ऊँचाई तक पहुंचकर एक और मील का पत्थर हासिल किया है। सुरेंद्र सिंह यादव वर्तमान में कृत्रिम पैर की मदद से पर्वतारोहण करते हैं। इस दौरान यादव ने कहा कि पहाड़ हमें सिखाते हैं कि हार सिर्फ एक सबक होती है अंत नहीं। सितंबर 2025 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान से बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स पूरा किया। इस कठिन प्रशिक्षण में उन्होंने भारतीय वायुसेना और सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षुओं के साथ भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। कोर्स पूरा करने के तुरंत बाद वे नेपाल में आइलैंड पीक (6189 मीटर) पर चढ़ाई के लिए पहुंचे, लेकिन खरा...