हरिद्वार, नवम्बर 8 -- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने शनिवार को पहाड़ और मैदान को लेकर पैदा किए जा रहे विवाद पर गहरी चिंता जताई। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में उनके सानिध्य में बैठक में इस कुचक्र की कड़ी निंदा की गई। सभी ने प्रदेश की एकता और भाईचारे को बनाए रखने की अपील की। शिक्षाविदों, समाजसेवियों, किसानों और कारोबारियों की बैठक में रविंद्र पुरी ने कहा कि हम सब उत्तराखंड के निवासी और उत्तराखंडी हैं। ने कहा कि विधानसभा में हरिद्वार का पानी रोकने संबंधी बयान और टिहरी विस्थापितों को वापस भेजने की बातें दुर्भाग्यपूर्ण हैं, जो राज्य की एकता को कमजोर करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...