हल्द्वानी, सितम्बर 16 -- - साफ पानी नहीं होने से सुबह घरों तक नहीं पहुंच सका पेयजल हल्द्वानी, संवाददाता। पर्वतीय क्षेत्र में हुई बारिश से मंगलवार सुबह हल्द्वानी के लोग पेयजल के लिए तरस गए। सोमवार रातभर फिल्टर प्लांट बंद होने से मंगलवार सुबह जल संस्थान की पेजयल सप्लाई ठप रही। इससे लोगों को दिनभर पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि प्लांट दोबारा शुरू होने से शाम को पेयजल आपूर्ति की गई। वहीं इस दौरान भी जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिलने पर परेशानी बनी रही। मानसून में बारिश होते ही हल्द्वानी की पेयजल सप्लाई प्रभावित हो रही है। सोमवार देर शाम जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश शुरू होने से गौला नदी का जलस्तर बढ़ने लगा। इससे बैराज को खतरा होने पर सिंचाई विभाग ने रात दस बजे गेट खोल कर पानी बाहर निकालना शुरू किया। इसके साथ ही पानी...