भभुआ, जुलाई 12 -- जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं किए जाने से हो रही समस्या मुख्य बाजार के अलावा कई मोहल्ले के लोग आते-जाते हैं इस गली से (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के कृष्णा नगर की वैश्य गली पहाड़ के पानी से डूब जाती है। इस गली के ढाल वाले मकान व दुकान में पानी घुस जाता है, जिससे दुकानदारों व यहां के लोगों को परेशानी होती है। चार-पांच पहले गली की पीसीसी ढलाई हुई थी, लेकिन पहाड़ के पानी के साथ आनेवाली मिट्टी उसपर जम गई है। अब गली की ढलाई भी जगह-जगह टूटने लगी है। ऐसे में राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। सीताराम साह व संतोष जायसवाल बताते हैं कि वैश्य गली में आटा चक्की मील, खाद्य तेल मील, हार्डवेयर, ट्रैक्टर पाट्स, वाहन मरम्मत, शृंगार सामग्री, बर्तन, साड़ी, किराना आदि की दुकानें हैं। सैकड़ों ग्राहक खरीद-बिक्र...