रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- खटीमा, संवाददाता। पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती बुधवार को राणा प्रताप इंटर कॉलेज के सभागार में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांधा। पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम क पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष दान सिंह रावत, कार्यक्रम संयोजक हरीश जोशी, पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवाण और शिक्षाविद् गीताराम बंसल ने संयुक्त रूप से पंडित पंत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। कोश्यारी ने कहा कि पंडित पंत का जीवन स्वतंत्रता के पूर्व से ही पहाड़ और उसके जनमानस के लिए समर्पित रहा। उनके योगदान और सर्वमान्य व्यक्तित्व के का...