सिद्धार्थ, दिसम्बर 13 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से समूची तराई ठण्ड से ठिठुर रही है। दिन में खिल रही धूप ठण्ड से थोड़ी राहत दे रही है लेकिन सुबह और शाम के हालात तो बेहद खराब है। लोग शाम होते ही अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जाने को मजबूर है। दिसम्बर के गुजरते वक्त के साथ सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। तराई के आंगन में दिन में खिल रही धूप ठण्ड के आगे बेदम साबित हो रही है। सुबह- शाम हाड कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 118 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे ठण्ड का असर कुछ ज्यादा नजर आया। दिन प्रतिदिन पारा लुढ़क रहा है। दिन में तो धूप निकल रही है और सर्दी से थोड़ी राहत ...