कानपुर, जनवरी 15 -- कानपुर देहात,संवाददाता। जनपद में पहाड़ों पर बर्फबारी कम होने का असर जिले में भी दिखने लगा है। दिन में तेज धूप निकलने के साथ ही पारा बढ़ने से मौसम तल्ख हो रहा है। लेकिन रात में शीतलहर व पारा गिरने से सर्दी हो रही है। गुरूवार को दिन में तेज धूप निकलने के साथ ही पारा 21.6 डिग्री पर पहुंचने से मौसम तल्ख हो गया। इससे लोग धूप में तो बैठे,लेकिन अधिक देर तक अभी से धूप अखरने लगी है। पहाड़ों पर इस साल बर्फ कम गिरने से जनवरी माह में ही मौसम गर्म होने लगा है। दिन में तेज धूप निकलने के साथ ही तापमान में भी इजाफा हो रहा है। लेकिन रात में पारा गिरने व शीतलहर चलने से अभी भी गलन बरकरार है। बुधवार रात में पारा सामान्य से तीन डिग्री नीचे गिर गया। इसके साथ ही सर्द हवा चलने से बुधवार की रात नैनीताल से भी ठंडी रही। कड़ाके की सर्दी से लोगों के स...