बागपत, जून 30 -- केदारनाथ, बद्रीधाम समेत चार धाम की यात्रा के लिए बागपत जिले से गए लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते काफी संख्या में यात्री बीच में ही फंस गए है। परिजन चिंतित है और लगातार उनसे संपर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, इस बार पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश, बादल फटने, लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं हो रही हैं। हर बार की ही तरह इस बार भी जनपद बागपत से काफी संख्या में लोग चार धाम समेत पहाड़ी स्थलों पर गर्मी की छुट्टियां मनाने गए हुए हैं। मौसम अधिक खराब होने के कारण अधिकांश लोग तो बीच रास्ते से ही वापस लौट आए हैं जबकि काफी संख्या में लोग अभी भी जगह-जगह पहाड़ी स्थलों पर फंसे हुए हैं। देहरादून, कसौली, मनाली, बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमनोत्री, गंगोत्री गए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ब...