महाराजगंज, दिसम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडो-नेपाल बार्डर का सीमावर्ती जिला महराजगंज में इन दिनों कड़ाके की ठंड व भीषण शीतलहर की चपेट में है। हिमालय की तलहटी में बसे होने के कारण यहां का तापमान तेजी से गिरा है, जिससे ठंड अत्यधिक बढ़ गई है। बर्फीली पछुआ हवाओं व घने कोहरे ने पूरे जिले को अपनी आगोश में ले लिया है। इस स्थिति को देख जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। राहत कार्यों में तेजी ला दी गई है। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए राहत कार्यों की कमान संभाल ली है। जिले में शीतलहर से बचाव के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी हैं। जिला राहत आपदा प्राधिकरण व राजस्व कर्मियों के साथ बैठक कर सभी कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा की जा रही है। सभी रैन बसेरों की सघन जांच की जा रही है। ताकि कोई भी व्यक्ति खुले...