उत्तरकाशी, अगस्त 19 -- तहसील बड़कोट के अंतर्गत बिचली खरादी में पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण कस्बे में होटलों और मकानों को खतरा पैदा हो गया है। यहां हो रहे भूधंसाव से ऊपर पहाड़ी पर लंबी चौड़ी दरार पड़ गई है, जिससे स्थानीय निवासी चिंतित हैं। लोगों ने बड़कोट उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग की है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह भूधंसाव हो रहा है। यमुनोत्री हाईवे पर खरादी कस्बे में बारिश के कारण पहाड़ी से भूधंसाव हो रहा है। इस कारण बिचली खरादी के ऊपर पहाड़ी पर लंबी दरार पड़ गई है। स्थानीय लोगों भारी भूस्खलन का खतरा सताने लगा है। एसडीएम को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि खरादी में होटल हैप्पी होमस्टे, होटल हंसदीप, होटल रीगल इन, होटल गुरु कृपा, होटल अमित होम स्टे, होटल पवार रेस्टोरेंट, होटल माउंट मेमो...