साहिबगंज, जून 17 -- साहिबगंज। जिले के पहाड़ी व दियारा क्षेत्र में अपराधियों पर नजर रखने को स्पेशल एक्शन फोर्स बनेगा । इससे दुर्गम इलाके में कोई घटना होने पर पुलिस जल्द से जल्द वहां पहुंच जांच शुरू कर सकेगी। इसके लिए जिला पुलिस का 40 सदस्यीय एक अलग दस्ता होगा। उसे 16 हाईस्प्रीड अपाची व चार बुलेट बाइक उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक बाइक पर अत्याधिक हथियारों से लैस दो-दो पुलिस कर्मी सवार हो सकेंगे। दरअसल, जिला का एक बड़ा हिस्सा पहाड़ी व दियारा इलाका है। वहां सामान्य जीप या अन्य वाहन से पुलिस को पहुंचने में दिक्कत होती है। पहाड़ी इलाके में ऊंचाई के चलते ऐसी गाड़ी नहीं पहुंच पाती है। यही परेशानी दियारा के बालू वाली जमीन में होती है। लिहाजा जिले के पहाड़ी व दियारा इलाके में गश्ती से लेकर छापेमारी को पुलिस की स्पेशल एक्शन फोर्स का गठन होगा। इस दस्ते में...