भभुआ, फरवरी 24 -- गुप्ताधाम में 21 फरवरी से शुरू है मेला, महाशिवरात्रि के दिन होगा संपन्न अधौरा, भगवानपुर, यूपी के सोनभद्र, पन्नूगंज के श्रद्धालु जा रहे हैं मेले में (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। रोहतास जिले के चेनारी स्थित गुप्ताधाम में लगे छह दिवसीय मेले में भक्तजन पहाड़ी मार्ग से पहुंच रहे हैं। दुर्गावती जलाशय परियोजना से वन विभाग की सड़क पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिए जाने से श्रद्धालु पहाड़ी मार्ग का उपयोग कर रहे हैं। हालांकि जानकार बताते हैं कि डेंजर जोन के पहाड़ को काटकर वन विभाग द्वारा करीब एक किमी. सड़क की पीसीसी ढलाई कराई जा रही है। लेकिन, मेला तक आवागमन जारी कर दिया गया है। गुप्ताधाम में 21 फरवरी से मेला शुरू है, जो महाशिवरात्रि के दिन संपन्न होगा। भगवानपुर प्रखंड के श्रद्धालु अब बड़वान घाट चढ़कर महादेवा कुंड से पहाड़ की घाटी उतरक...