बोकारो, अक्टूबर 9 -- चंद्रपुरा। रांगामाटी पूर्वी पंचायत के कमला माता पहाड़ी मार्ग पर लगाए गए पेबर्स ब्लॉक पथ का लोकार्पण मुखिया अनिता कुमारी ने किया। कहा कि इस पथ के बन जाने से कमला मंदिर आने जाने में सहूलियत होगी। 15वें वित्त आयोग मद से निर्मित इस योजना के लोकार्पण के अवसर पर वार्ड सदस्य शंकर यादव, पूर्व मुखिया विद्यानंद ननकुलियार, अध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव भीम महतो, भागीरथ वर्मा, प्रीतम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...